जर्मनी के दक्षिण-पश्चिमी शहर रोट में गोलीबारी, 6 लोगों की मौत

जर्मनी के दक्षिण-पश्चिमी शहर (Southern German) रोट एम सी में शुक्रवार शाम गोलीबारी हुई है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि हमले के बाद एक संदिग्‍ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गोलीबारी रेलवे स्‍टेशन के पास की एक इमारत में हुई है.


एक ही परिवार के 6 सदस्‍यों की मौत


बिल्ड वेबसाइट के अनुसार, इस हमले में एक ही परिवार के छह सदस्‍यों की मौत हुई है. हालांकि पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमले के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.