चीन (China) इन दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे से जूझ रहा है. इस वायरस की चपेट में आने से अब तक वहां पर 25 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, भारतीय दूतावास के मुताबिक, वुहान में केरल के 20 छात्र समेत कुल 25 छात्र फंसे हुए हैं. केरल के सीएम पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पत्र लिखकर छात्रों को मदद मुहैया कराने की मांग की है.
चीन के पांच शहर सील
चीनी अधिकारियों ने गुरुवार शाम हुबेई प्रांत में 5 शहरों हुगांग, एझाओ, झिजियांग, क्विनजिआंग और वुहान में सार्वजनिक परिवहन को रोकने की घोषणा की. इस वायरस के खतरे को कम करने के लिए अब चीन मात्र 6 दिन में एक नए हॉस्पिटल को बनाने की योजना बना रहा है.
कोरोनावायरस: चीन में फंसे 25 भारतीय छात्र, अब तक 25 लोगों की मौत