पाकिस्तान-अफगानिस्तान से आ रही हेरोइन की खेप, तस्करों ने पूछताछ में किया खुलासा

युवाओं को खोखला कर देने वाली हेरोइन की खेप पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत की सीमा में पहुंच रही है। विदेशी तस्कर हेरोइन व चिट्टे को लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। यहां प्रचलित नाम रखकर हेरोइन बेच रहे हैं। इसका खुलासा कुल्लू पुलिस की ओर से पकड़े गए तीन विदेशी तस्करों ने किया है। पुलिस एक दिन पूर्व ही दो आइवरी कोस्ट और एक नाइजीरिया के नागरिक को पकड़ा है। 


पुलिस तीनों आरोपियों को कुल्लू लाई है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि हेरोइन खरीदने के लिए इनके पाकिस्तान और अफगानिस्तान में लिंक है। यहां से नशा खरीदने के बाद इसे दिल्ली लाते हैं और बेचते हैं। कुल्लू पुलिस अब तक हेरोइन तस्करी के मामले में जुलाई 2019 से अब तक 20 विदेशियों को पकड़ चुकी है।

टीम ने शनिवार को आरोपी इहो जीन क्लाउडे 36, पुत्र जीन क्लाउडे, निवासी स्टेट लाहो पला, आइवरी कोस्ट, कोयूआकू साइपेरिन 30, पुत्र कुआमे, निवासी राज्य मोनेवो आइवरी कोस्ट, और चुकवु फ्राइडे 40, पुत्र चुक्वे निवासी हाउस नंबर 8, इलेस्मी एव्यून्स ईशरी ओशुन लोगोस नाइजीरिया को गिरफ्तार किया है। एसआईयू इंचार्ज सुनील ने कहा कि कुल्लू में अब तक पकड़े गए हेरोइन के मामलों में पाया गया है कि सारी सप्लाई दिल्ली से हुई थी।

हेरोइन सप्लाई करने वाले विदेशी तस्कर हैं। पुलिस एक अन्य मामले में जल्द आरोपियों तक पहुंचेगी। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि विदेशी तस्करों से हेरोइन खरीदकर यहां उसे दोगुना दाम में बेचा जाता है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विदेशी तस्कर हेरोइन पाकिस्तान और अफगानिस्तान से खरीद कर दिल्ली कों केंद्र बनाकर यहां हेरोइन बेच रहे हैं।