पाकिस्तान ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, शाहपुर सेक्टर में दागे मोर्टार

जम्मू कश्मीर में सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान उनकी तरफ से शाहपुर सेक्टर के नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गए। 


भारतीय सेना भी उनकी इस हरकत के बाद जवाबी कार्रवाई में लगी हुई है। मालूम हो कि इससे पहले रविवार को भी पाकिस्तानी सेना ने कीरनी और कस्बा में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में मोर्टार दागे थे। इस दौरान सेना की चौकियों के साथ ही रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया था। 

इसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। रविवार को भी सेना ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके करीब 40 मिनट बाद पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी बंद कर दी गई। अबतक गोलाबारी में कहीं पर भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार जिले में तीन चार-दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी रविवार देर शाम करीब पांच बजे थमी, तो 5:40 बजे के करीब जिले के कीरनी और कस्बा में पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार से सेना की चौकियों के साथ ही रिहाइशी इलाकों को निशाना बना कर गोलाबारी शुरू कर दी। 

सेना ने भी उसी क्रम में जवाब देना शुरू कर दिया। इसके चलते करीब 6:20 बजे पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी बंद हो गई। गौरतलब है कि इससे पूर्व तीन दिन पहले पाकिस्तानी सेना की तरफ से जिले के मनकोट सेक्टर में भी गोलाबारी की थी। इसका सेना ने जवाब दिया था। 

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना की मंशा खराब मौसम का लाभ उठाकर आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने की है। परंतु उसकी मंशा पर पानी फिर गया और उसे अपने नुकसान से बचने के लिए गोलाबारी बंद करनी पड़ी।